समर्थ से रिश्ता तोड़ने के बाद एल्विश यादव के साथ दिखी ईशा मालवीय
City24news@भावना कौशिश
मुंबई। ईशा मालवीय का कुछ दिनों पहले उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल से ब्रेकअप हो गया। ईशा पहले अभिषेक कुमार के साथ रिलेशनशिप में थी।
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनका एक्टर समर्थ जुरेल से ब्रेकअप हुआ है। बिग बॉस 17 में इन दोनों अपने रिश्ते की वजह से काफी चर्चा में थे। इस रियलिटी शो में ईशा मालवीय के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी थे, जिसकी वजह से भी वह खूब चर्चा में रही थीं। समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार से ब्रेकअप के बाद अब ईशा मालवीय को नया प्यार मिल गया है। ईशा मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को डेट कर रही हैं। जिसको लेकर अब ईशा मालवीय ने सफाई दी है। दरअसल ईशा मालवीय और एल्विश यादव का हाल ही में एक रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हुआ था। जिसके बाद से ऐसी चर्चा है कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में ईशा मालवीय ने इंस्टा बॉलीवुड से बात की। इस दौरान उन्होंने एल्विश यादव के साथ अपने रिश्ते पर सफाई पेश की है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह उस समय की बात है जब मेरा गाना ‘वे पगला’ रिलीज हुआ था। मैं इसका प्रचार कर रही थी। ऐसा कुछ भी नहीं है. बेशक, मैं एल्विश को जानती थी लेकिन हम कभी मिले नहीं थे। फिर मैं उनसे मिली, हमने एक रील रिकॉर्ड की और साथ मे एक पोस्ट किया,बस इतना ही है। गौरतलब है कि इस साल मार्च में एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ईशा मालवीय के साथ समुद्र किनारे टहलते नजर आ रहे थे। दोनों हाथ पकड़ कर एक-दूसरे की आंखों में देख रहे थे इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश यादव ने कैप्शन में लिखा था, ‘वक़्त के बदलने से दिल कहां बदलते हैं आप से मोहब्बत थी आप से मोहब्बत है’। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरान थे जिसके बाद ऐसी चर्चा होने लगी कि क्या ईशा और एल्विश के बीच कुछ चल रहा है।