प्रयागराज महाकुंभ में हरित एवं स्वच्छ आयोजन के लिए ‘एक थैला एक थाली’ अभियान की नूंह से की गई शुरुआत

0

स्कूली छात्राओं और अध्यापकों ने प्रयागराज महाकुंभ को हरित एवं स्वच्छ रखने के लिए एक थैला एक थाली को दान के रूप में दिया। 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह शहर से आज प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए स्कूली छात्राओं तथा अध्यापकों वह स्कूल प्रबंधन के द्वारा एक थैला एक थाली अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान को सरदार जीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल से शुरु किया गया और शहर के अन्य स्कूल के अध्यापक और स्कूल प्रबंध कमेटी के द्वारा एक थैला एक थाली दान स्वरूप दी गई। 

आपको बता दे की 144 वर्ष के बाद प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित हो रहा है। यह महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी (विक्रम संवत 2081, पौष मास पूर्णिमा, सोमवार से फाल्गुन मास महाशिवरात्रि, बुधवार) तक प्रयागराज में सम्पन्न होने वाले इस महाकुम्भ में भाग लेने के लिए विश्व भर से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज मैं पहुंचेंगे। इतने बड़े श्रद्धालु समूह के एक स्थान पर एकत्रित होने से अत्यधिक मात्रा में अवशिष्ट उत्पन्न होने की संभावना है। इसी को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा पूरे भारत में महाकुम्भ को हरित एवं स्वच्छ बनाने के लिए एक थैला एक थाली अभियान आरम्भ किया गया है। जिसके तहत सभी नूंह जिला वासियों से आग्रह किया गया की वह एक थैला तथा एक थाली का योगदान करें जिससे महाकुम्भ में पॉलिथीन तथ डिस्पोजेबल बर्तनों का इस्तेमाल न्यूनतम किया जा सके। 

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का यह प्रयास सभी श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश देने और और इस महाकुम्भ को जनभागिता के द्वारा विश्व का सबसे बड़ा हरित एवं स्वच्छ कार्यक्रम बनाने की दिशा में एक बहुत ही अनूठी और उल्लेखनीय पहल है।

प्रयागराज कुंभ की धरती एवं माँ गंगा को प्रदूषित और अपवित्र न करने की राह में यह एक बहुत सराहनीय प्रयास है। एक थैला एक थाली अभियान के व्यापक प्रचार हेतु पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रमुख संतो व व्यक्तियो से संपर्क किया जा रहा है और आम जनमानस को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि नूंह के जिला संयोजक राकेश शर्मा ने बताया पूरे नूंह में इस अभियान के लिए हर गली, बस्ती, मौहल्ला , स्कूल वह अन्य संस्थान में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है और अवगत कराय गया कि जो श्रृद्धालु कपडे का थैला या स्टील कि थाली का योगदान कर सके। इस अवसर पर जिला पर्यावरण संयोजक राजेश कुमार, नगर संयोजक सुभाष प्रिंसिपल हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरदार जीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन गुरचरण सिंह मलिक, मदर्स प्राइड स्कूल की प्रिंसिपल ममता कौशिक, विद्या निकेतन स्कूल के प्रिंसिपल पृथ्वी , भंवर सिंह, रजत , कीर्ति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed