ईवीएम व वीवीपैट की प्रथम रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण- धीरेंद्र खड़गटा

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में वीरवार को ईवीएम व वीवीपैट की प्रथम रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस मौके पर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी राजनैतिक दलों की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से रैंडमाइजेशन प्रक्रिया करवाई जा रही है। इस पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी करवाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद ईवीएम व वीवीपैट संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए अलाट हो गई हैं। इसके बाद फाइनल रैंडमाइजेशन के बाद ईवीएम व वीवीपैट संबंधित विधानसभा में मतदान केंद्रों के लिए अलाट की जाएंगी। प्रथम रैंडमाइजेशन के दौरान 15 प्रतिशत ईवीएम व 25 प्रतिशत वीवीपैट प्रति विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त अलाट की गई हैं, जोकि चुनाव के दौरान रिजर्व रखी जाएंगी और किसी मशीन के खराब होने जैसी स्थिति में इनका उपयोग किया जाएगा। 

 उन्होंने बताया कि जिला में 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र, 80-फिरोजपुर झिरका व 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 630 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें नूंह में 193 मतदान केंद्र, फिरोजपुर झिरका में 242 मतदान केंद्र तथा पुन्हाना में 195 मतदान केंद्र हैं। इस मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी नूंह विशाल व सहायक रिटर्निंग अधिकारी पुन्हाना लक्ष्मीनारायण तथा बसपा पार्टी से प्रतिनिधि गोर्धन व प्रेमसुख, जेजेपी से जान मोहम्मद व उसमान, इनेलो से जैकम खान, कांग्रेस से मोहम्मद अकरम व बीजेपी से ज्ञानचंद आर्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *