आसमान से बरस रही आग,सप्ताहभर की राहत के बाद तापमान पंहुचा 44 डिग्री सेल्सियस

0

Oplus_0

बढती गर्मी में नैशनल हाईवे तक हो रहे वीरान
आमजन लू से बचाव के लिए बरतें सावधानीा:डॉ.मोरवाल

City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | ज्येष्ठ मास के दूसरे पखवाडे में भी बारिश न होने पर आसमान से आग बरस रही है। जिसकी तपन चंहुऔर महसूस हो रही है। सप्ताहभर की राहत के बाद पुन: तापमान में वृधि हो रही है। मंगलवार को कनीना क्षेत्र का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीषण गर्मी के चलते घरों की दीवारें भी गर्म हो चली हैं। नतीजतन कूलर-पंखे भी ठंडी हवा देने में फेल हो गए हैं। हीट वेव से आगजनी की घटनाएं घटित होने की संभावना बन रही हैं। गर्मी का असर पशु-पक्षियों पर भी दिखाई देने लगा है। जंगली जीव-जंतुओं के जीवन पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं। जो पेयजल की तलाश में ईधर-उधर भटक रहे हैं। ईधर कूलर-पंखे,एसी लगातार चलने से बिजली की खपत भी बढी है। 132 कवेी पावर ग्रिड सब स्टेशन नांगल मोहनपुर व कनीना पावर हाऊस में बिजली निगम कर्मचारी बिजली उपकरणों के सामने हाई स्पीड पंखे चलाकर उनका तापमान बराबर रख रहे हैं। सडकों से निकलती आग की लपटों के कारण नैशनल हाईवे भी वाहनों की कमी से वीरान दिखाई देने लगता है। करीब एक पखवाडेभर तक गर्मी का सितम जारी रहने का अनुमान है। कनीना उप नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ. जितेंद्र मोरवाल ने बताया कि आमजन गर्मी व लू से बचाव करें। रोजमर्रा के सभी जरूरी कार्य सुबह-सांय करे। पानी के सेवन अधिक करें। घर के नवजात बच्चों, बुजुर्गों व बिमारी से ग्रस्त लोगों का ध्यान रखें तथा उन्हें गर्मी से बचाएं। सूती कपडे पहनें तथा घर से बाहर निकलते समय सिर पर तोलिया,टोपी या छाता रखें। प्यास न होने पर भी बार-बार पानी पिएं। घर का बना नीबूं-पानी,लस्सी व राबडी का सेवन करें। फास्ट-फूड ,जंक फूड से परहेज करें। दुधारू पशुओं को गर्मी से बचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *