कबाड़ के गोदाम में लगी आग
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। जिले के गांव करनावास स्थित एक कबाड़ के गोदाम में वीरवार रात्रि में आग लग गई। आग की वजह से गोदाम के पास ही बनी तीन झुग्गियां, दो बाइक व एक साइकिल के अलावा प्लास्टिक का सामान भी जलकर राख हो गया। आग की सूचना के बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया। यूपी निवासी साहिल ने मीडिया को बताया काफी लोग गांव करनावास में झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं, पास में ही कबाड़ का गोदाम बना हुआ है। आसपास की कंपनियों से निकलने वाला प्लास्टिक स्क्रैप यहां एकत्रित किया जाता है। गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे वह अपनी झुग्गी में सोया हुआ था तभी उसकी पत्नी ने जगाया और बताया कि बाहर आग लगी हुई है। उसने तुरंत अन्य झुग्गियों में सो रहे लोगों को जगाया मगर देखते ही देखते आग काफी दूर तक फैल गई और तीन झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग काफी तेजी से फैलती चली गई। झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। साहिल के मुताबिक तीन झुग्गी और गोदाम में रखा लाखों रुपए का कबाड़ जल का राख हो गया, इतना ही नहीं दो बाइक और एक साइकिल भी जली हुई है। हालांकि आग किस वजह से लगी या नहीं पता चल पाया है। हम आपको बतां दें कुछ समय पहले भी इस गोदाम में आग लग गई थी जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ था।