रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण यादव कल करेंगे नामांकन : डा. वंदना पोपली
नामांकन में केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रहेंगे मौजूद
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव आगामी 9 सितंबर को अपने हजारों समर्थको वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली ने बताया कि प्रातः 9:00 बजे बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय से ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर थिरकते हुए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक अभय सिंह चौक, धारूहेड़ा चौक, झज्जर चौक, घंटेश्वर मंदिर, अग्रसेन चौक तथा अनाज मंडी होते हुए जिला सचिवालय पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस नामांकन रैली में ज़िला भाजपा के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।