प्लाईवुड फैक्ट्री में आग चार घंटे में  दमकलों ने  पाया काबू

0

City24news@संजय राघव

सोहना | इंडरी मार्ग पर स्थित एक प्लाई की फैक्ट्री में सोमवार को 1:30 बजे आग लग गयी। इससे प्लांट में अफरा तफरी मच गई आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। लेकिन फैक्ट्री में लकड़ी के टुकड़े प्लाई के टुकड़े व फाइबर के टुकड़ों ने आग पकड़ ली जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया ।इससे मजदूरों में हड़कंप मच गया ।गनिमत यह रही कि जिस समय आग लगी उसे दौरान फैक्ट्री का  लंच टाइम था  अधिकतर मजदूर खाना खा रहे थे ।इस दौरान मौके पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया गया। 

सोहना इंडरी  मोड पर इंफ्रा प्रोडक्ट प्लाई वुड की फैक्ट्री है ।जिसके मालिक विनोद डागर ने बताया कि दोपहर को अचानक कंपनी में आग लग गई जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई ।मौके पर सोहना, तावड़ू,नूह से   चार गाड़ियां बुलाई गई ।फायर ब्रिगेड सुपरवाइजर जयवीर ने बताया कि कंपनी में फाइबर व प्लाई बनता है। फैक्ट्री में भारी मात्रा में लकड़ी के टुकड़े,  व फाइबर की कतरन पड़ी  थी जिससे आग में विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से बार-बार पानी लगाकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया ।आग की खबर पाते ही रोजका थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे ।हालांकि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है लेकिन अभी तक उसका आकलन नहीं किया गया

ReplyReply allForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *