‘भारत माता की जय” एवं “एबीवीपी जिंदाबाद” से गुंजायमान हुआ फरीदाबाद

0

वंदे मातरम के नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र, सर्वधर्म समभाव का दिया संदेश
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद
। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 56वें प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन राष्ट्रभक्ति और संगठन की शक्ति का भव्य प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा ने पूरे शहर में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया, वहीं विभिन्न वक्ताओं ने अपने ओजस्वी विचारों से युवाओं को प्रेरित किया।

दोपहर तीन बजे वाईएमसीए विश्वविद्यालय से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। जैसे ही यात्रा आगे बढ़ी, कार्यकर्ताओं ने अनुशासनबद्ध पंक्तियों में भगवा ध्वज लहराते हुए “भारत माता की जय” और “ABVP जिंदाबाद” के गगनभेदी नारे लगाए।

यात्रा का पहला पड़ाव बाटा पुल था, जहां स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से इस यात्रा का स्वागत किया और स्वयं भी इसका हिस्सा बने। इसके बाद यात्रा लिबर्टी शोरूम की गली से गुजरी, जहां देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों के साथ युवाओं ने जोश और उत्साह दिखाया। 

अगले पड़ाव दिल्ली जूस कॉर्नर पर कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद किया और एबीवीपी के राष्ट्रनिर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। सर्वधर्म समभाव का संदेश देते हुए शोभायात्रा गुरुद्वारा और हनुमान मंदिर पहुंची। यहां अखाड़ा दल के कार्यकर्ताओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और ढोल-नगाड़ों की धुन से युवाओं में नव ऊर्जा का संचार किया। जैसे ही शोभायात्रा कल्याण सिंह चौक पहुंची, वहां राष्ट्रवादी नारों और देशभक्ति के गीतों की गूंज से वातावरण ओतप्रोत हो गया। मेट्रो मोड़ से होते हुए यात्रा माता गुजरी चौक पहुंची, जहां एक विशाल मंच पर मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। खुले मंच पर पहुंची शोभायात्रा के लिए आयोजित विचारगोष्ठी में कई गणमान्य वक्ताओं ने श्रोताओं को संबोधित किया। राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक विकास कायथ ने युवाओं में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के भविष्य को प्रभावित करने वाला विषय है। उन्होंने युवाओं से नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। 

प्रांत मंत्री राहुल वर्मा ने हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत, महिलाओं की सामाजिक स्थिति और सशक्तिकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज को महिलाओं की शिक्षा और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि वे हर क्षेत्र में सशक्त भूमिका निभा सकें। इसके साथ ही उन्होंने विश्विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रों की बढ़ती अनुपस्थिति को लेकर गहन चिंता व्यक्त की और ‘माई कैम्पस-माई प्राइड’ पहल से सभी युवाओं को अवगत कराया। उन्होंने हरियाणा सरकार से राज्य में छात्र संघ चुनावों की बहाली की भी अपील की। श्री राहुल वर्मा ने अभाविप के युवा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अगर उन्हें छात्र संघ चुनावों की बहाली के लिए अगर आंदोलन भी करना पड़ा तो करेंगें लेकिन छात्र संघ चुनाव हम अवश्य बहाल करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *