विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ में किया गया पौधारोपण,मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

0

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़ । विधायक पंo मूलचंद शर्मा पूर्व केबिनेट मंत्री हरियाणा ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में किया पौधारोपण, कहा एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाएं सभी ,
और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में करें सहयोग।

विधायक पo मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक पौधा मां के नाम की मुहिम को आगे लेकर जाना है और पौधे की देखभाल भी एक पुत्र के समान करनी है क्योंकि वृक्ष जब बनता है तो वह अपने आसपास के लोगों को जीवनदान देता है ।
उन्होंने कहा कि साल 2019 में कोविड के दौरान भारी ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा था उसके बाद लोगों ने पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने की मुहिम को बढ़ाया और आज यह मुहिम पूरे देश और दुनिया में चली हुई है उन्होंने कहा कि यदि एक वृक्ष किसी भी आवश्यक कार्य के लिए काटना भी पड़े तो उसकी एवज में कम से कम 100 पौधे अवश्य लगाने चाहिए ताकि उसकी भरपाई की जा सके।
इस मौके पर पार्षद किरण बाला, पार्षद सोनू वैष्णव, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा कमेटी अध्यक्ष महावीर सैनी,मंडी सेकेट्री इंद्रपाल, मंडल अध्यक्ष गौरव विरमानी, मंडी से गणमान्य लोगों में सुनील शर्मा,बिशन बंसल, सुषमा यादव, चंद्रसेन ,गुलशन बंसल ,विनोद अग्रवाल, महेंद्र वैष्णव , जय प्रकाश मास्टर,अनूप नागर,बल्लभगढ़ निगम सफाई निरीक्षक बृजमोहन शर्मा मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *