एसडी स्कूल ककराला में हुआ फेयरवैल पार्टी का आयोजन

Oplus_131072
-चेयरमैन ने सरस्वती के चित्र के समाने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बसंत पंचमी के पर्व पर रविवार को एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को फेयरवैल पार्टी देते समय रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं ने छात्रों का तिलक लगाकर समारोह की शुरूआत की। जिसमें उन्होंने एकल नृत्य, समूह नृत्य, मिमिक्री एवं श्रंगार रस ओतप्रोत गानों से शमा बांध दिया। 11वीं कक्षा की छात्रा हनी, मधुर, कंचन व नैन्सी ने मंच का संचालन किया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने शिक्षक स्टाफ के साथ मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया। तदुपरांत विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाए। छात्रा प्रिया ने सो-पल रुखा गीत की प्रस्तुति दी। तन्नू व रुचिका के द्वारा नृत्य प्रस्तूत किया गया। लक्की ने हरियाणवी रागनी प्रस्तुत की। अवनी, रीया ने भी प्रसतुती दी। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों से अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने अध्यापकों की आशाओं पर खरा उतरने का आश्वासन दिया। विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि विद्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए महाविद्याल में दाखिल लेकर शिक्षा ग्रहण करेगें। विद्यार्थी जहां भी रहें परिश्रम एवं मर्यादित संस्कारों के बल पर कीर्तिमान स्थापित करें। इस अवसर पर प्राचार्य ओम प्रकाश यादव , सीईओ आरएस यादव, प्रबंधक समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सुनिल कुमार उपस्थित थे।