जेजेपी लोकसभा प्रत्याशी बने मशहूर सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की जिसमें जेजेपी ने पहली लिस्ट में पांच मजबूत प्रत्याशियों की घोषणा की गई।सिरसा लोकसभा से पूर्व विधायक रमेश खटक,हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला,भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह,फरीदाबाद में जेजेपी के युवा नेता नलिन हुड्डा,गुरुग्राम से मशहूर कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया को उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है।

जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन बताया कि गुरुग्राम लोकसभा के मजबूत प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया बॉलीवुड के स्टार सिंगर हैं।वे गुरूग्राम के एक छोटे-से गांव फाजिलपुर झाड़सा से निकल कर बड़े पर्दे पर छाए है। वे निरंतर जेजेपी में सक्रिय तौर पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने हरियाणा के अलावा राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी पार्टी प्रचार प्रसार किया। जेजेपी पार्टी का मशहूर गाना ‘जेजेपी आई रे जेजेपी आई रे’ इन्हीं के द्वारा गाया हुआ है,जिसने पूरे हरियाणा में धूम मचाई। ये युवा वर्ग में भी विशेष तौर पर बहुत लोकप्रिय है। प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन बताया कि लोकसभा चुनाव जेजेपी पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी।जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला द्वारा उपमुख्यमंत्री रहते हुए हरियाणा के प्रत्येक क्षेत्र के विकास और हर वर्ग के कल्याण के किए गए।इन कार्य के दम पर हम लोगों के दिलों में जगह बनाएंगे।जनता भारी बहुमत प्रदान कर जननायक जनता पार्टी को मजबूत बनाएगी। उन्होंने बताया कि राहुल फाजिलपुरिया को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर लोकसभा प्रभारी व हरियाणा हज कमेटी के चैयरमैन मोहसिन चौधरी,राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनकड, वरिष्ठ नेता ऋषिराज राणा,अल्पसंख्यक प्रदेश प्रभारी बदरुद्दीन,मेवात प्रभारी योगेश हिलालपुरिया, नूंह जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद,जिला प्रवक्ता नासिर हुसैन,नूंह हल्का प्रधान आस मोहम्मद,पुन्हाना हल्का प्रधान अल्पसंख्यक जिला प्रधान आरिफ तेड,पूर्व प्रधान शिराजुद्दीन सिराज,पूर्व प्रधान शमसुद्दीन गूमल,प्रदेश सचिव नसीम खान,प्रदेश युवा महासचिव लुकमान खान,युवा सहसचिव साकिर युवा हलका प्रधान डॉक्टर जावेद जोगीपुर,मुनफैद खान,इकबाल दूलौत,सद्दाम,आफताब खान, सहित अनेक पदाधिकारी व समर्थकों ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *