लायंस क्लब कियान की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

0

City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। समाजसेवी संस्था लायंस क्लब कियान की कार्यकारिणी की बैठक गत सायं यहां एनआईटी नंबर- एक में स्थित आकाश होटल के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 321-ए1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एन के गुप्ता ने बैठक में ऑफिशल विजिट की। लायंस क्लब कियान के प्रधान आर पी हंस ने मुख्य अतिथि लायन एन के गुप्ता का स्वागत व्यक्त करते हुए क्लब द्वारा हाल ही में किए गए समाजसेवा से जुड़े कार्यों की जानकारी देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की। श्री हंस ने कहा कि क्लब द्वारा इस वर्ष जनवरी माह के दौरान जरूरतमंद लोगों को कुल 200 कंबल बांटे गए जिनमें से 100 कंबल नीमका जेल में बंदियो कोऔर 100 कंबल ही राजकीय उच्च विद्यालय मार्केट नंबर एक में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए‌। उन्होंने कहा कि लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से दो हेल्थ चेक-अप कैंप चालू मास के दौरान ही लगाए गए हैं जिनमें से एक कैंप लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर-16 के प्रांगण में और एक अन्य कैंप जैड पार्क सेक्टर-16 के परिसर में लगाया गया‌। श्री हंस ने कहा कि चालू मास के दौरान ही उनकी क्लब की ओर से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर पृथला क्षेत्र में स्थित वी जी कंपनी के परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि लायन एन के गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब कियान इसके प्रधान लायन आरपी हंस के कुशल एवं अनुभवी मार्गदर्शन में समाजसेवा से जुड़े कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य कर रहा है। लायन एन के गुप्ता ने क्लब के सभी सदस्यों से समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़ कर योगदान देने की अपील की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एन के गुप्ता ने लायंस क्लब कियान में बनाए गए तीन नए सदस्यों डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. लवलीन मंगला व डॉ. संतोष अग्रवाल को सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया और क्लब की सदस्यता दिलाई। लायन एन के गुप्ता ने लायंस क्लब कियान के वरिष्ठ सदस्य डॉ .मनजिंदर सिंह भट्टी व संजीव जेटली को क्लब के कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया। बैठक में लायंस क्लब कियान के सदस्य सुरेश शर्मा, प्रियंका शर्मा, सुनील खोसला, पीआर मनोज व पुनीत यादव सहित कई अन्य सदस्यगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed