केवल अधिकार नहीं कर्तव्यों का भी पालन करें प्रत्येक नागरिक: डॉ अशोक

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के आदेश से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा आज साइकिल से चलकर नशा मुक्ति का सन्देश लेकर बल्लबगढ़ होते हुए मुजेड़ी गाँव पहुंचे। वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुजेड़ी में पहुंचे और विद्यालय की प्राचार्या पुष्पा रानी की अध्यक्षता में नशे के विरुद्ध 101 वां जागरूकता कार्यक्रम किया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के संविधान में अनुच्छेद 12 से 51 मानव अधिकारों से जुड़े हुए हैं। प्रत्येक नागरिक केवल और केवल अधिकारों की बात करता है लेकिन कर्तव्यों के प्रति उदासीन रहता है। भारत के संविधान में पहले कर्तव्यों का वर्णन नहीं था लेकिन बाद में अनुच्छेद 51 ए जोड़कर मौलिक कर्तव्यों का वर्णन किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मौलिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करे। आज हममें से कितने लोग हैं जो कर्तव्यों के प्रति सजग हैं। कोई भी नियम और विधि तब तक पूर्ण रूप से प्रभावशाली नहीं हो सकती जब तक कि जन सहभागिता न हो। कोई भी विधि जनता के लिए और जनता के हित के लिए बनाया जाता है लेकिन जब उसका पालन नहीं होता तो अव्यवस्था हो जाती है जो घातक है। यह समस्या नशे पर भी है। सरकार दिन रात नशा मुक्ति के लिए कार्य कर रही है लेकिन जनता की सजगता के अभाव में परिणाम पूर्ण नहीं हो सकते। आज आवश्यकता है कि नशे से दूरी बनाएं और स्वास्थ्य को अपनाएं। ब्यूरो नशा मुक्त हरियाणा के लिए दृढ़ कृतसंकल्प है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई और डॉ वर्मा ने कहा छोड़ो शर्माना अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो साइकिल से करो आना जाना। प्राचार्या पुष्पा रानी ने डॉ वर्मा का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे इस पुनीत कार्य को आगे लेकर जाएंगे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed