आत्महत्या के मामले में दस दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस ने मामले में लिप्त आरोपियों की नही हुई गिरफ्तारी
City24news/होडल हरिओम भारद्वाज
होडल| समाचार गेट, (हरिओम भारद्वाज) होडल आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत कर्मचारी द्वारा आत्महत्या करने के मामले को दस दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस ने मामले में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से पीड़ित के परिजनों में रोष व्याप्त है। पीड़ित के परिजन पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत के आरोप लगा रहे है। पीड़ित से परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।
आईसीआईसीआई होडल बैंक में कार्यरत मृतक दिनेश के पिता बडोली निवासी ओमप्रकाश जानकारी में बताया कि उनके बेटे दिनेश ने बैंक के मैनेजर अनिल, सहायक सुनील व दो कर्मचारियों के अत्याचार के चलते 3 अप्रैल को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बताया कि दिनेश इनके अत्याचार के कारण पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था। हमने भी बैंक में जाकर जब इनसे बात करने की कोशिश की तो इन्होंने हमारी एक ना मानी थी। उन्होंने बताया कि इनके अत्याचार से ही तंग आकर दिनेश ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत हमने पुलिस को दे दी थी, मगर मामले को दस दिन बीतने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक मामले में लिप्त एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। उनका कहना है कि जिनकी वजह से दिनेश ने आत्महत्या की वह खुले घूम रहे है और पुलिस उन्हे पकड़ने के बजाए उन्हें बचाने में लगी है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के साथ साठगाठ कर उलटा उनपर ही दबाब बनाने में लगी है। उनका कहना है कि वह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे।