होडल कॉलेज में 17 को लगेगा रोजगार मेला

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल| गांव सेवली में स्थित रतन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में 27 अप्रैल 2024 को कॉलेज मैनेजमेंट के द्वारा रोजगार मेले की श्रृंखला को जारी रखते हुए तीसरे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।  एक अनुमान के अनुसार देश की लगभग 62 जानी मानी कंपनियां इस रोजगार मेले में भाग लेंगी जिसमें सैकड़ो बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा । कॉलेज प्रशासन के द्वारा रोजगार मेले का पंजीकरण पूर्णता निशुल्क रखा गया है जिससे की हर वर्ग के जरूरतमंद छात्र और छात्रा इस अवसर का लाभ प्राप्त कर सके। रोजगार मेले से संबंधित प्रैस वार्ता का आयोजन कॉलेज परिसर में बुधवार को किया गया, जिसमे कॉलेज के चेयरमैन  यशवीर डागर तथा कॉलेज के डायरेक्टर डॉ श्याम सुंदर कौशिक उपस्थित रहे और उन्होंने प्रैस को संबोधित करते हुए बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी रतन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में 27 अप्रैल को एक विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया  कि पिछली बार की तरह इस बार भी कई जानी मानी कंपनियों जैसे जेवीएम, इंडियन ऑयल,  एक्सिस बैंक इत्यादि कंपनियां भाग लेगी। एक अनुमान के अनुसार अब तक लगभग 1900 छात्र-छात्राओं के आवेदन हो चुके हैं। यशवीर डागर ने  युवाओं से आवाहन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रोजगार मेले का लाभ उठाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *