नव वर्ष में कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ करते हुए चढें प्रगति की सीढीःएसडीएम

0

नायब तहसीलदार सहित कार्यालय कर्मचारियों ने किया अभिनंदन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। नव वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को कनीना तहसील कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों ने एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत को गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया। इस दौरान एसडीएम जितेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नूतन वर्ष में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा से का करते हुए प्रगति की सीढी चढें। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। कार्य करते समय होने वाली गलतियों से सबक मिलता है जिसके चलते हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता है। कार्यालय के सभी कर्मचारी नियत समय पर ड्यूटी पर आएं ओर आमजन के प्रत्येक जायज कार्य को तत्परता से पूरा करें। नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल ने कहा कि उनकी ओर से आयोजित जनता दरबार में आमजन की शिकायतों को सुनकर शीघ्रता से उनका निराकरण किया जा रहा है। प्रदेश सरदार द्वारा जारी सुविधाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों को मिल रहा है। भू-राजस्व विभाग के पटवारियों ने नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल को भी सम्मानित किया। इस मौके पर कानूनगो उमेद सिंह जाखड, राजसिंह चैहान,प्रावाचक विजय सिंह,विकास कुमार, संजीत, मंजीत, पटवारी प्रदीप कुमार, सीमा शर्मा,विक्रम सिंह,महेंद्र सिंह,शमशेर सिंह,देवेंद्र कुमार, हरिकिशन,पुष्पा देवी,पप्पन, मनोज कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *