पक्षियों को दाना-पानी देने के लिए बांटे मिट्टी के बर्तन
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | भीष्ण गर्मी की शुरुआत होते ही लोग पानी की कमी से जूझने लगे हैं। ऐसे में पक्षियों को भी पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे समय में पक्षियों के संरक्षण के लिए पक्षी बचाओ अभियान के साथ समाजसेवी नरेंद्र जैन घर-घर पहुंचकर मिटटी के बर्तन का वितरण कर रहे हैं। ताकि पक्षियों को दाना-पानी मिल सके।
साईं मित्र मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक नरेंद्र जैन ने बताया कि मवई गांव एवं सांई धाम में पक्षियों के पानी रखने के लिए 70 लोगों को मिट्टी के बर्तन दिए गए। गर्मियों में बेजुबान पक्षियों को पानी पीने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। अगर ऐसे में लोग बर्तनों में पानी भरकर छत पर रखेंगे तो वह आसानी से पानी पी सकेंगे। मनुष्यों और पशुओं के लिए तो फिर भी पानी की व्यवस्था हो जाती है, लेकिन बेजुबान पक्षी पानी की खोज में इधर-उधर उड़ते रहते हैं। ऐसे में उनके लिए पानी की व्यवस्था करना एक बहुत ही पुण्य का काम है। मिट्टी बर्तन वितरण में जतिन गर्ग, केए पिल्लई व ब्रह्मानंद शर्मा का विशेष योगदान रहा।