सूरजकुंड मेला के आसपास सफाई व्यवस्था के लिए सफाई अधिकारी और कर्मचारियों की लगाई ड्यूटियां

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | 38 वाँ सूरजकुंड पर्यटन हस्तशिल्प मेला 2025 हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा सूरजकुंड पर्यटन परिसर में आयोजित किया जा रहा है जिसके मध्य नजर रखते हुए मेला अवधि के समय विशेष /अतिविष्ट अतिथियों का आगमन रहेगा,इसलिए नगर निगम द्वारा सूरजकुंड पर्यटन स्थल मेला परिसर के आसपास में बाहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी नगर निगम द्वारा सफाई निरीक्षक बिशन तेवतिया को सफाई विभाग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दोनों हेलीपैड में शूटिंग रेंज चेक पोस्ट से लेकर सिल्वर जुबली गेट के अंदर हेलीपैड तक सफाई की जिम्मेदारी असिस्टेड टू सफाई निरक्षक भीमसिंह, सिल्वर जुबली गेट से सूरजकुंड गोल चक्कर से प्रहलादपुर बॉर्डर व गोल चक्कर से लेक वुड तक दोनों साइड असिस्टेड टू सहायक सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, डोमका चौक से लेकवुड सिटी तक दोनों साइड धर्मेद्र असिस्टेंट टू सहायक सफाई निरक्षक,मानव रचना चौक व डोमका चौक तक असिस्टेंट टू सफाई निरीक्षक के अलावा के अनिल के अलावा सहायक सफाई निरीक्षक नरेंद्र कुमार,ऋषि मालिक वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सह नोडल ऑफिसर एवं नरेंद्र लोहिया सहायक सफाई निरीक्षक,अजीत रावत सहायक सफाई निरीक्षक और मेहरचंद सफाई दरोगा,शिव कुमार असिस्टेंट टू सहायक सफाई निरीक्षक एवं वरिंदा प्रबंधक पीपल फोर एनिमल फरीदाबाद,बृजमोहन सफाई निरीक्षक (बल्लबगढ़) ,कमल असिस्टेंट टू सफाई निरीक्षक, हरवीर सिंह, सफाई निरीक्षक सह नोडल अधिकारी एवं बलराम असिस्टेंट टू सफाई दरोगा और ओमप्रकाश शर्मा सहायक सफाई निरीक्षक की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
ReplyForwardAdd reaction |