होडल अनाज मंडी में सरकारी एजेंसियों की खरीद के बाद भी गेहूं का उठान नही होने की वजह से
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल| आपको बता दे की करीब 4 अप्रैल से सरकारी एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद करनी आरम्भ की गई थी लेकिन उठान धीमी गति से होने के कारण अभी अभी तत्परता से उठान नही हो पाया है वही हरियाणा सरकार द्वारा 72 घंटे में किसानों को सरकारी खरीद करने के बाद भुगतान करने के दावे की पोल खोल के रह गई है हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है की सरकार द्वारा किसानों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है उन्होंने कहा की होडल ,हसनपुर मार्किट कमेटी विभाग के अंतर्गत पड़ने वाली मंडियों मै जानबूझ कर गेहूं का उठान कम किया जा रहा है ताकि किसानों व आढ़तियों को परेशान किया जा सके उदयभान ने कहा की करीब अभी हजारों क्योंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है और मौसम विभाग कह रहा है कभी भी बारिश हो सकती है और हरियाणा में कई जगह बरसात ने अपना कहर बरपाया भी है अगर बरसात होती है तो किसानों का पीला सोना भीग कर खराब हो जाएगा और किसान बर्बाद हो जाएगा किसानों का नुकसान न हो जल्द गेहूं का उठान होना चाहिए |
किसानों व आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसान व आढ़तियों पिटारी,नारायण,रणवीर , राहुल , कर्मवीर,भूषण ,प्रेम सिंह ,शिव सिंह ,धीरेंद्र राविया,ने जल्द उठान कराने की प्रशासन से मांग की है अबकी बार धीमी गति से उठान किया जा रहा है