बूंदाबांदी से ठंड बढी, रबि फसल को हुआ फायदा

0

Oplus_131072

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र में मंगलवार को बादलवाई के बीच सुबह हुई बूंदाबांदी से ठंड बढी हैं वहीं रबि फसलों को फायदा हआ है। बता दें कि कनीना ब्लाक में करीब 32 हजार हैक्टेयर कृषि योग्य भ्ूमि है जिसमें से मुख्यतः 19500 हैक्टेयर भूमि पर सरसों तथा 9500 हैक्टेयर रक्बे में गेहूं फसल की बिजाई की गई है। लगातार तापमान बढने से सरसों में मरोडिया रोग पनपने की संभावना बनती जा रही थी लेकिन मौसम के करवट लेने के बाद फसलों को फायदा हुआ है। कृषि विभाग के एसडीओ डाॅ अजय कुमार ने बताया कि दो दिन तक मौसम बूंदाबांदी वाला रह सकता है। जिससे तापमान में गिरावट रहेगी। मौसम ठंडा रहने से रबि फसल में लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *