चालक प्रशिक्षकों ने दिखाया उत्साह और कहा- हम नहीं करेंगे नशा और न करने देंगे

0

City24news/जितेन्द्र सिंह
करनाल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और श्रीमती पंखुडी कुमार जी के नेतृत्व में हरियाणा में ड्रग्स के विरुद्ध एक निर्णायक युद्ध चला हुआ है। नशा तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई इस बात का साक्ष्य है कि 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5918 से अधिक अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है तो वर्ष 2024 में 3330 अभियोग अंकित कर 5201 नशा तस्करों को कारागार का मार्ग दिखाया है। इसके साथ कोई नया व्यक्ति इस नशे की दलदल में न फंसे इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है और वह है नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम, नून लौटा के माध्यम से शपथ, बकेट चैलेंज, राम गुरुकुल गमन मंचन आदि। इसके अतिरिक्त गाँव गाँव और शहर शहर ब्यूरो के पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में उच्चाधिकारियों के आदेश से लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। वे गांव गांव तक साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए पहुँच रहें हैं। आज वे पुराने बस अड्डे पर पहुंचे और फोरमैन देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में 91 चालक प्रशिक्षकों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि वैसे तो कोई भी नशा मनुष्य के लिए अभिशाप है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *