दर्जनों लोगो ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर घर में की तोड़फोड़

0

City24news@हरिओम भारद्वाज

होडल | अदालत में पहले से चल रहे मामलों में राजीनामा ना करने पर रंजिश रखते हुए एक परिवार के लोगो के ऊपर दर्जनों लोगो ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर घर में तोड़फोड़ की और परिवार के लोगो को राजीनामा नही करने पर चेतावनी देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। हमला करने वाले यही नहीं रुके जब पीड़ित परिवार के लोग घायल अवस्था में इलाज के लिए और पुलिस थाने में मामले की शिकायत देने के लिए निकले तो उन्हें फिर से रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार के लोगो ने मामले की शिकायत हसनपुर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दर्जन भर नामजद लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

हसनपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव जटोली निवासी शुशीला पत्नी हरिचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की गांव जटोली निवासी तेजपाल, अतरसिंह, जितेंद्र, उदयपाल, दिगम्बर, नेपाल, गयालाल,राहुल, कृष्ण, अनारकली, बबिता, सीमा, संगीता, लक्ष्मी, सुनीता, कोमल   आदि अपने साथ 10-12 अन्य साथियों को लेकर हथियारों से लैस होकर हमारे घर के अंदर घुस आए और गंदी गंदी गली देने लगे व घर के अंदर ईट पत्थरों व लाठी डंडों से तोड़ फोड़ करने लगे अचानक उसी समय 112 नंबर वाली पुलिस की गाड़ी गस्त के दौरान वहां पहुंची जिन्होंने हमें दोषियांन लोगो से बचाया और उक्त सभी लोगो को वहा से भागा दिया। पीड़ित ने बताया कि पुलिस के जाने के बाद उक्त सभी आरोपी फिर से हमारे घर में घुस आए और सभी ने मेरे परिवार के बड़े, बुजुर्ग, बच्चें सभी को मरना पिटना शुरू कर दिया। लाठी डंडों और धारदार हथियारों से उक्त सभी लोगो ने मेरे परिवार के लोगो पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उक्त सभी लोगो पर हमारे साथ मारपीट ,जान से मारने की धमकी आदि के तीन मामले अदालत में विचाराधीन है। उक्त सभी लोग हमारे ऊपर उन मामलों में राजीनामा करने का दवाब डालते है राजीनामा नहीं करने की एवज में हमे जान से मारने की धमकी देते है और सभी मेरे परिवार से रंजिश रखते है। उसी कारण उक्त सभी फिर से एकत्रित हो कर हमारे घर में घुस आए और हमारे साथ फिर से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *