आतंकवादी हमले में पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में जिला अधिवक्ता परिषद ने जिला उपयुक्त को सौंपा ज्ञापन

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | माननीय राष्ट्रपति को न्यायपालिका में सुधार, जवाब देही, चयन प्रक्रिया में सुधार तथा प्रधानमंत्री के नाम कश्मीर के पहलगाम में हुए भारत के सबसे बड़े आतंकवादी हमले में पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में जिला अधिवक्ता परिषद, फरीदाबाद ने जिला उपयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उक्त जानकारी देते हुए अधिवक्ता परिषद के प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता पीके मित्तल ने बताया कि परिषद ने आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देते समय प्रधान के साथ महामंत्री दीपक बक्शी, उपप्रधान योगेश दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंगला, अरुण सिसोदिया, प्रमोद गर्ग, जोगिंद्र सिंगला, संतराम शर्मा, रमेश भारद्वाज,सुभाष बैंसला,दीपक दायमा,अनुराग माहेश्वरी, मुकेश कुमार, रंजीता पटेल, मीनाक्षी आंचल एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। पीके मित्तल ने बताया कि ज्ञापन सौंपने से पूर्व परिषद ने हमले में मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए मौन रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *