बाल वाटिका 3 में सबसे अधिक दाखिले करने वालों को निदेशक ने किया सम्मानित
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | जिले के खंड नूंह में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह 2 में चल रहे बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के प्रशिक्षण का निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग रिपु दमन सिंह ढिल्लों ने औचक निरीक्षण किया और उन्होंने सभी अध्यापकों से बातचीत की और चल रहे प्रशिक्षण का फीडबैक प्राप्त किया । अध्यापकों ने फील्ड में आ रही है अपनी समस्याओं को भी निदेशक महोदय के सामने रखा और निदेशक महोदय ने कहा कि नुह जिले में शिक्षकों की कमी को वह जल्द ही पूरा करेंगे और बहुत जल्द 359 प्राथमिक शिक्षक नूंह को देंगे । उन्होंने कहा कि अब एफ एल एन को चौथी और पांचवी कक्षा तक लागू कर दिया गया है ताकि उच्चतम गुणवत्ता की प्राथमिक शिक्षा हमारे सभी सरकारी स्कूल में प्रदान की जाए और सभी अध्यापक प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को बच्चों के साथ लागू करें और बच्चों को खेल-खेल में उनके माता-पिता की तरह पढ़ाएं ताकि प्रत्येक बच्चा निपुण बन सके ।
और दाखिलों की संख्या ज्यादा से ज्यादा करें तथा प्रत्येक अध्यापक और शिक्षाधिकारी काम से कम दो ड्रॉपआउट बच्चों का दाखिला स्कूल में करवाएं । उन्होंने की रिसोर्स पर्सन अब्दुल वारिस ,रवीना ,राजेश ,संगीता , कुलदीप ,अमित राठी, परमजीत , साबिर,समीरा,मनीष और अध्यापकों से प्रशिक्षण का फीडबैक लिया तथा निपुण की टीम के प्रयासों की सराहना की । प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर प्रमोद शर्मा ने बताया कि जुलाई महीने से शाला संगम कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसमें क्लस्टर के सभी अध्यापक एक दूसरे से अपनी अच्छी प्रेक्टिस को सांझा करेंगे और इससे अनुभवों का आदान-प्रदान होगा और अध्यापक एक दूसरे से प्रेरित होंगे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल , जिला मलिक शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने निदेशक महोदय का धन्यवाद किया कि उन्होंने नूह में आकर सभी अध्यापकों का मनोबल बढ़ाया है और वह उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे तथा नूंह को निपुण बनाएंगे । निदेशक महोदय के साथ टीम में जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर गुरुग्राम मनोज लाकड़ा नेशनल अवॉर्डी तथा जिला झज्जर एफ एल एन कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सुदर्शन पूनिया उपस्थित रहे।
__________________________________