श्रधालुओं ने सडक मार्ग के चोडीकरण की मांग उठाई

0

City24news@सुनील दीक्षित 

कनीना | निजामपुर-खेतडी सडक मार्ग टीबा बसई से रामेश्वरदास मंदिर की दूरी करीब 3 किलोमीटर है। यहां तक बनाई गई लिंक मार्ग सडक जगह-जगह से खंडित हुई पडी है। नारनौल से आजमाबाद मोखुता तक रोडवेज की बस संचालित होती थी जिसके नहीं चलने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है। श्रधालुओं ने रोडवेज महाप्रबंधक नारनौल से इस रूट पर प्रतिदिन सुचारू रूप से बसों का संचालन करने की मांग की है। इसके अलावा भक्तों की बढती संख्या को देखते हुए डिवाईडर के साथ सडक को 10 मीटर चैडा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंदिर को और अधिक भव्य रूप प्रदान करने के लिए हरियाणा तथा राजस्थान सरकार की ओर से सहयोग की जरूरत है। इस मौके पर बिमला देवी, कमलेश वशिष्ठ,सुनील कुमार, संजय शर्मा,रजत,मयंक, साक्षी, कशिश सहित प्रबुध नागरिक हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *