जिला प्रमुख जान मोहम्मद की अध्यक्षता में जिला परिषद् की बैठक में 8 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी

0

जिला पार्षदों की बात ना सुनने व विकास कार्यों में कोताही बरतने के लिए अधिकारियों को लगाई फटकार 
जिले में समान विकास कराना पहली प्राथमिकता। जान मोहम्मद
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शुक्रवार को जिला प्रमुख जान मोहम्मद की अध्यक्षता में जिला परिषद् की आम बैठक हुई। इसमें 8 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। इतना ही नहीं बैठक में जिला परिषद् के सीईओ अमित कुमार व जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित जिला परिषद् के सभी जिला पार्षद मौजूद रहे। बैठक में जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा जारी की गई लगभग 8 करोड़ रुपए की राशि से सभी पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य कराए जाएंगे। विकास कार्य कराने के लिए सभी पार्षदों की सहमति से मंजूरी दे दी गई है। इस दौरान जिला प्रमुख जान मोहम्मद बैठक के दौरान जिला पार्षदों की समस्याओं और उनकी विकास से संबंधित बातों को सुना जिसको लेकर कई पार्षदों द्वारा शिकायत करते हुए बताया कि कई अधिकारी जिला पार्षदों के फोन तक नहीं उठाते। जिससे वो अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करा पाते। इस दौरान जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी जिला पार्षदों के फोन को हल्के में ना ले। कोई भी पार्षद अपने काम के लिए नहीं बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनता की आवाज को अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करता है। इसलिए सभी अधिकारी चुने गए जन प्रतिनिधियों की बात सुने। इतना ही नहीं जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले और चुने गए जन प्रतिनिधियों की बात न सुनने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो लगातार जिले में तीसरी बार पार्षद बनने वाले पहले जिला पार्षद बने हैं। जो भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर जिला प्रमुख बने हैं उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में बिल्कुल कोताही नहीं बरती जाएगी। सभी अधिकारी विकास कार्यों को समय पर और पारदर्शिता के साथ कराने में अपना सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed