समाधान शिविर में उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्या, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

0

 त्वरित समाधान के लिए समस्याओं के पैटर्न को समझें अधिकारी: उपायुक्त
समाधान शिविर की शिकायतों का होगा साप्ताहिक रिव्यू, अधिकारियों की जवाबदेही तय: प्रशांत पंवार  
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला प्रशासन की ओर से वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त प्रशांत पंवार ने संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ नागरिकों की समस्याओं को सुना। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिक अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। उपायुक्त ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 1 शिकायत का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है। उपायुक्त प्रशांत पंवार ने शिविर उपरांत अभी तक प्राप्त शिकायतों का गहनता से रिव्यू किया और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल समस्याओं को सुनना नहीं है, बल्कि उनके समाधान के माध्यम से नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ाते हुए सकारात्मक छवि बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शिविर के तहत प्राप्त शिकायतों की नियमित अंतराल में समीक्षा की जाएगी, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि समाधान शिविर के मामलों में लापरवाही या देरी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी व प्रत्येक अधिकारी की जवाबदेही तय की गई है। 

    उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को सुलझाने और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर ने प्रशासन और जनता के बीच संवाद को मजबूत करने के साथ-साथ एक सकारात्मक और भरोसेमंद माहौल का निर्माण किया है। शिविर में ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, व बंटी भी मौजूद रहे। प्रशासन की तरफ से पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, नगराधीश अशोक कुमार, डीएसपी अजायब सिंह व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  

फोटो कैप्शन : – समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए उपायुक्त प्रशांत पंवार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed