प्राचीन शिव मंदिर अस्थल में पानी का टैंक बनाने की मांग

0

पुराने टैंक की क्षमता पड़ने लगी कम प्राचीन शिव मंदिर अस्थल पर मनाया जाए एक ओर टैंक।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा नगीना के वार्डो में पेजयल आपूर्ति के लिये प्राचीन शिव मंदिर अस्थल के परिसर में बनाया गया, पानी के वर्तमान टैंक की आबादी के अनुसार क्षमता कम पड़ने लगी हैं। सर्व जातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष व समाजसेवी रजत जैन ने बताया की लगभग 18 ,साल पहले,अस्थल पर जनस्वास्थ्य विभाग ने एक वाटर चेम्बर के साथ एक पानी के टैंक का भी निर्माण करवाया था।जिससे कस्बा के कुछ मोहल्लों व वार्डो में जलापूर्ति की जाती थी। लेकिन बाद में राजनैतिक दबाब व जनस्वास्थ्य विभाग अपनी कार्यप्रणाली के चलते कई अन्य वार्डो व मोहल्लों को भी इस टैंक से जोड़ दिया।जिससे की इस टैंक की पानी की क्षमता आबादी के अनुपात में कम हो गई है।जिसकी वजह दे *झबला मोहल्ला* सहित कई अनेको वार्डो व मोहल्लों में अक्सर पेजयल संकट बना रहता है। विभाग लगातार इस वाटर चैंबर से पानी की पाइप लाइनों का विस्तार किये जा रहा है। जिसकी वजह से इस वाटर चेंबर के अधीन आने वाले वार्डों में मोहल्ले में कोई जल संकट उत्पन्न होने लग गया है ।अगर इस टैंक के द्वारा ओर बिछाई गई लाइनों का और अधिक वार्डों व मोहल्लों के लिए विस्तार किया गया तो आने वाले समय में पानी का संकट और अधिक गहरा जाएगा । जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस जाएगी क्योंकि अस्थल पर बना वाटर टैंक की क्षमता काफी कम हो गई है। और लगातार लाइनों का विस्तार होने की वजह से अब इसकी क्षमता और अधिक कम पड़ने लगी है। ऐसे में अगर विभाग ने राजनीतिक दबाव वअपनी कार्यप्रणाली को छुपाने के लिए लाइन विस्तारीकरण की नीति अपनाई तो पहले से ही परेशान जनता को पानी की समस्या से और अधिक प्रताड़ित होना पड़ेगा । उन्होंने बताया की कई बार सरकार व विभाग के अधिकारियों से इस टैंक की क्षमता बढ़ाने के कह चुके है।पेजयल संकट के समाधान के के लिए विभाग के अधिकारी इस टंकी क्षमता बढ़ाने का आश्वासन दे चुके हैं लेकिन उनके यह आश्वासन मात्रकों के लिए साबित हो रहे हैं । जनता कई बार उच्च अधिकारियों के समक्ष भी एक ओर अतिरिक्त वाटर टैंक अस्थल पर बनाने की मामला उनके समक्ष रख चुकी हैं । इस पर मात्र अधिकारी पर मौखिक रूप से जल्द ही टैंक के बराबर खाली पड़ी जगह पर एक ओर अन्य वाटर टैंक बनाने आश्वासन देकर भूल जाते हैं। विभाग के अधिकारियों ने कई बार जेई को प्रपोजल तैयार कर पास भेजने को कहा था।लेकिन कोई कार्यवाही न होने की वजह से ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया है।जनता की सरकार व प्रशासन से मांग है की जन समस्या की गंभीरता को देखते हुए अस्थल पर बने वाटर चेम्बर पर एक ओर वाटर टैंक का निर्माण करवाना चाहिए, जिससे की जनता का स्थाई रूप से पेयजल संकट का समाधान हो सके। आने वाली भीषण गर्मी में उन्हें नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *