“सभी हो साइबर स्मार्ट मिशन” के तहत साइबर जागरूकता अभियान जारी

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए साइबर थाना रेवाड़ी से एच.सी संदीप कुमार, एच.सी सुनीता वा उनकी टीम द्वारा बुधवार को बस स्टैंड रेवाड़ी पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साइबर थाने से एच.सी संदीप कुमार व उनकी टीम ने बस स्टैंड रेवाड़ी पर छात्र-छात्राओं व आमजन को साइबर ठगी से बचने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के लिए प्रयोग किए जा रहे विभिन्न तरीकों के बारे में भी बताया और ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर-1930 पर कॉल करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर ठगों द्वारा फेक आईडी, फेक लिंक, फेक ईमेल, फेक नौकरी, फेक कॉल व मैसेज सहित विभिन्न प्रकार से बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के नाम पर, कार व दुपहिया वाहन व अन्य सामान ऑनलाइन बेचने व खरीदने के नाम पर, पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर, लोन देने के नाम पर, मॉर्फ की गई न्यूड वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने के नाम पर इत्यादि प्रकार से ठगी की जा रही है। किसी भी व्यक्ति को अपने मोबाइल पर आने वाले ओटीपी व बैंक खाते संबंधी कोई भी जानकारी न दें। यदि कोई व्यक्ति बैंक से बोलने की बात कह कर जानकारी ले रहा है, तो उसे भी कोई जानकारी नहीं बताएं। ठग बैंक अधिकारी बन कर ठगी करते है। मोबाइल पर आने वाले अनजान लिंक व किसी भी इनाम और ऑफर के लिंक को ओपन न करें। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरन्त साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व  www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाए और साथ ही नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *