अपहरण एवं रंगदारी मामले में शामिल पांचवे आरोपी पर कसा शिकंजा

0

City24news@हरिओम भारद्वाज

हथीन | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में थाना हथीन पुलिस ने वर्ष 2023 के मारपीट,अपहरण एवं रंगदारी मामले में शामिल पांचवे आरोपी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।

थाना हथीन इंचार्ज निरीक्षक छत्रपाल के अनुसार थाना अंतर्गत चौकी मंडकोला प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की टीम ने गत दिनांक 16 मई 2024 को वर्ष 2023 के थाना में दर्ज मारपीट, अपहरण एवं रंगदारी मामले में शामिल पांचवे आरोपी को सांपला रोहतक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व दिनांक 13 अप्रैल 2024 को जांच इकाई ने इस मामले में शामिल रहे तीन आरोपी एवं दिनांक 15 अप्रैल 2024 को चौथे आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी किआ सोनेट बरामद कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उक्त मामले में पीड़ित कैंटर कंडक्टर नासिर निवासी बेरला थाना तिजारा जिला अलवर राजस्थान की शिकायत पर 4 सितंबर 2023 को थाना हथीन में मामला दर्ज था। पीड़ित के अनुसार रास्ते में नौरंगाबाद पुल के नजदीक पेशाब करने के दौरान आरोपियों ने शिकायतकर्ता एवं चालक कैंटर के साथ मारपीट कर उसका अपनी गाड़ी से अपहरण कर रंगदारी मांगी थी। आरोपियों ने उससे फोनपे के माध्यम से ₹5000 लेकर उसे रोहतक में छोड़कर फरार हो गए थे। तभी से ही पुलिस को उनकी तलाश थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *