कूलर-पंखे व कारों के एसी भी देने लगे जवाब

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | ज्येष्ठ माह का पहला पखवाडा समाप्त होने को है लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। सोमवार 45 डिग्री सेल्सियस तापमान के चलते दिन ही नहीं बल्कि रातें भी गर्म हो रही हैं। कूलर-पंखे व एसी भी फेल साबित हो रहे हैं। ट्रांसमिशन सिस्टम से जुडे बिजली घर में रखे उपकरणों का तापमान बनाए रखने के लिए हाई स्पीड पंखे लगाए गए हैं। इसके अलावा घरों में लगे बिजली उपकरण गर्म होकर विस्फोटक मोड में पंहुच गए हैं। गर्मी से बचाव के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों की ओर से एडवायजरी जारी की गई है। एसडीएच अस्पताल कनीना के चिकित्सक डॉ. जेके मोरवाल ने बताया कि  गर्मी को देखते हुए कारों में लगे लाईटर,गैस उपकरण,इत्र,बैटरियां कार्बोनेटेड पेयपदार्थ को हटा दें। इसके अलावा शीशे थोडे खुले रखें, फ्यूल टैंक को पूरा न भरें, जरूरत पडने पर सांय के फ्यूल भरें,सुबह 10 बजे से सांय 3 बजे तक यात्रा करने से बचें। कार के टायरों में अधिक एयर न भरें, गर्मी से बचाव के लिए खूब पानी व तरल पदार्थ पीएं, बिजली के मीटर पर अधिक लोड न डालें,एसी का उपयोग केवल घर के व्यस्त क्षेत्र में करें। सूर्य की रोशनी से सीधा आने से बचें। दुधारू पशुओं को भी गर्मी से बचाएं। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी होने से आगजनी की घटनाएं घटित होने की संभावना बन रही हैं। गर्मी तेवर लगातार तीखे होने से पशु-पक्षियों पर भी असर दिखाई दे रहा है। पेयजल की तलाश में जानवर ईधर-उधर भटक रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली की खपत भी बढ रही है। सडकों से निकलती आग की लपटों के तथा गंभीर लू चलने के साथ डिहाईड्रेशन के चांस बढ रहे हैं। करीब 25 दिन तक गर्मी का सितम जारी रहने का अनुमान है। डॉ. जितेंद्र मोरवाल ने आमजन को गर्मी से बचाव को कहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण रोजमर्रा के सभी जरूरी कार्य सुबह-सांय करे। घर के नवजात बच्चों, बुजुर्गों व बिमारी से ग्रस्त लोगों का ध्यान रखें तथा उन्हें गर्मी से बचाएं। सूती कपडे पहनें तथा घर से बाहर निकलते समय सिर पर तोलिया,टोपी या छाता रखें। प्यास न होने पर भी बार-बार पानी पिएं। घर का बना नीबूं-पानी,लस्सी व राबडी का सेवन करें। बासी भोजन तथा फास्ट-फूड व तले हुए खाने से बचें। ईधर कृषि विभाग के डॉ.देवेंद्र कुमार ने कहा कि अगले 24 घंटे में महेंद्रगढ,फतेहाबाद, हिसार, रेवाडी,सिरसा, जिले के कुछ स्थानों पर  तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *