लोकसभा चुनाव से संबंधित शिकायत सामान्य, व्यय और पुलिस ऑब्जर्वर से करें: विक्रम सिंह
समाचार गेट/ब्यूरो
फरीदाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 से संबंधित शिकायतें आम जनता द्वारा जनरल, एक्सपेंडिचर और पुलिस ऑब्जर्वर से की जा सकती हैं। जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जनरल ऑब्जर्वर (10-फरीदाबाद पीसी) आईएएस अक्षय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। अगर किसी भी व्यक्ति को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव से संबंधित कोई भी समस्या अथवा शिकायत है तो वह सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस में प्रतिदिन दोपहर 12 से 01 बजे तक उनसे मिलकर उनके समक्ष रख सकता है। इसके साथ ही मोबाइल नम्बर 9205362958 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव खर्च निगरानी के लिए एक्सपेंडिचर आब्जर्वर श्री पिंगले सतीश रेड्डी जिनका मोबाइल नंबर 9540109292 है, को बड़खल, बल्लभगढ़, तिगावं और फरीदाबाद विधान सभा के लिए नियुक्त किया गया है। सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल कार्यालय में सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक समस्या सुनेगे।
वहीं लोक सभा क्षेत्र में चुनाव खर्च एक्सपेंडिचर आब्जर्वर विष्णु बजाज जिनका मोबाइल नंबर 9540108787 है को हथीन, होडल, पलवल, पृथला व फरीदाबाद एनआईटी विधान सभा क्षेत्र में निगरानी के लिए नियुक्त किया गया है। सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल कार्यालय में सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक समस्या सुनेगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा IPS शंकर चौधरी जिनका मोबाइल नंबर 9999778811 है को ला एण्ड ऑर्डर लोक सभा आम चुनाव फरीदाबाद के लिए पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है और यह सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस में 12 से 1 बजे तक रूम नंबर 1 में समस्या सुनेगे।