कनीना में साफ-सफाई तथा गंदे पानी की निकासी का बडा मुद्दा

0

Oplus_131074

अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी नहीं हो रहा स्थाई समाधान
नपा चुनाव जीतने वाली नयी प्रधान से बन रही उम्मीद

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कनीना नगरालिका क्षेत्र में साफ-सफाई तथा निकासी के पानी की मुख्य समस्या बनी हुई है जिसका प्रत्येक नागरिक निवारण चाह रहे हैं। उनकी ओर से चुनाव का मुख्य मुद्दा यही बना हुआ है। जिसके समाधान के बाद नगरवासी स्वर्ग में रहने के समान महसूस कर सकेगें। भौगौलिक स्थित के मुताबिक कनीना के निचले क्षेत्र में बने जोहड ओवरफ्लो होने तथा निकासी का गंदा पानी सडकों पर आने से नागरिकों का गुजरना दुश्वार हो रहा है वहीं लंबे समय से यह समस्या बनी रहने से अनेकों नागरिक टायफाईड, पीलिया, बुखार सहित अन्य बिमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। उनकी ओर से कई बार नगरपालिका कार्यालय तथा प्रशासक को शिकायत भी दी गई है लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हो सका है। प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से आवारा गोवंश को गोशाला में भेजे जाने की अनेकों बार घोषणा करने के बावजूद आवारा गोवंश सडकों पर घूम रहा है जिनसे सडक हादसों को बढावा मिल रहा है। वार्ड नम्बर 1-2-3 के प्वाईंट पर बाबा लेखराम बाग के समीप जोहड व नाली ओवरफ्लो होने से रास्ते में गंदा पानी जमा हो हो रहा है। इसी प्रकार वार्ड 1-2-12 के प्वाईंट पर कालर वाली जोहड के समीप सभी रास्तों पर पानी जमा होता है। बरसात के समय स्थिति ओर अधिक नाजुक हो जाती है। नागरिकों ने आगामी 2 मार्च को होने वाले चुनाव में इन समस्याओं का समाधान करने वाले प्रत्याशियों को मतदान करने को कहा है।
वार्ड 11 से पार्षद प्रत्याशी डॉक्टर रवि कुमार ने कहा कि उनके वार्ड में गंदे पानी की निकासी, सीवरेज तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी। इसके अलावा पिछले दिनों से सीएससी के चक्कर लगा रहे नागरिकों को फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कन्यादान की राषि उपलब्ध कराने में भरसक प्रयास किया जायेगा।

महिला नागरिक रेखा देवी ने कहा कि कनीना के राजकीय प्राथमिक पाठशाला के समीप सडक पर कूडा डाला जा रहा है। इस स्थान से प्रतिदिन अनेकों निजी स्कूलों की बसें विद्यार्थियों को लेकर जाती हैं। कूडे से दुर्गंध उठने से छात्र एवं अभिभावकों को भारी परेशानी से गुजरना पडता है। यहां पर लगे डस्टबिन खाली पडे रहते हैं जबकि गोबर-कूडा सडक पर बिखरा होता है जहां आवारा पशु मुंह मारते रहते हैं। नव निर्वाचित नपा चेयरमैन से समस्या के समाधान की उम्मीद है।

जितेंद्र कौशिक ने बताया कि गंदे पानी के निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर बदसूरत हो रहा है। स्वछता सूचकांक में भी शहर पिछड रहा है। गंदे पानी से कीचड पनपता है वहीं सफाई में भी बाधा पैदा करता है। कई बार पेयजल पाईप लाईन लीकेज होने पर दूषित जल की सप्लाई होती है।

मुकेश भारद्वाज ने बताया कि सडक-सीवरेज, पेयजल तथा स्टीट लाईट की व्यवस्था लडखडाने से नागरिक परेशान हैं। उनकी ओर से अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाता। ऐसे में थके हुए मतदाता साइलेंट हो जाते हैं जिससे चुनाव के समय नतीजा विपरीत जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *