बागोत में जमींनी विवाद में मारपीट करने के छह आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव बागोत में हुए ज्मींनी विवाद में पुलिस ने एक पक्ष के छह लोगों के विरूध मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस बारे में पीडित रामपाल ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पोता रोड पर अपने खेत में ट्रेक्टर से जुताई कर रहा था तो उसका भाई बालूराम, धनराज, वेदप्रकाश, संदीप व मंदीप, अनीता डंडे लेकर ट्रेक्टर पर सवार होकर पंहुचे ओर उनके ट्रेक्टर को मार दी। वह उतर कर भागने लगा तो उन्होंने डंडो से मारपीट की। सूचना मिलने पर राजपाल ने उसे सीएचसी सेहलंग में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया। पुलिस ने रामपाल की शिकायत पर मारपीट करने के छह आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।