जिला नूँह में करवाया जाए कैंसर अस्पताल का निर्माण :रजत जैन
City24news/अनिल मोहनीया
नूँह| में कैंसर के रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है। जिला में कैंसर के रोग का उपचार के लिए अस्पताल ना होने की वजह से रोगियों का अपना उपचार करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उक्त विचार सर्व जातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष व समाजसेवी रजत जैन ने कहा की जिला नूँह में कैंसर अस्पताल की सुविधा ना होने की वजह से कैंसर से पीड़ित रोगियों को दिल्ली, जयपुर आदि दूर दराज के स्थानों पर जाकर अपना उपचार करवाना पड़ता है।उपचार अत्याधिक महंगा होने की वजह से अधिकांश जनता पूर्ण रूप से अपना उपचार नहीं करवा पाती है और इलाज बीच में ही अधूरा रह जाता है। आर्थिक व शैक्षणिक रूप से कमजोर जनता उपचार कराना तो दूर की बात है व उचित समय पर ठीक प्रचार से इसकी जांच तक नहीं करवा पाती है।जिसकी वजह से कई रोगी अकाल मृत्यु के गाल के काल में समा जाते हैं।रजत जैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी नूँह की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सरकारी कैंसर अस्पताल का निर्माण करवाएं। जिसमें जिला नूँह के अलावा अन्य जिलों की जनता के साथ साथ अन्य प्रदेशो की जनता भी इस अस्पताल की सेवाएं प्राप्त कर कैंसर का उपचार समय पर करवा कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।मरीज व उनके परिजन प्रदेश व देश के उत्थान व विकास में अपना सर्वोच्च योगदान दे सकें।