व्यापारी वर्ग एवं समाजसेवी लोगों ने केक कटवाकर डीएसपी हथीन सुरेश भड़ाना का जन्मदिन मनाया

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
होडल| हथीन क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगा सुरक्षित माहौल कायम करने एवं अच्छे कार्यों करने वाले उप पुलिस अधीक्षक हथीन श्री सुरेश भड़ाना का हथीन के व्यापारी वर्ग एवं समाजसेवी लोगों ने उनके जन्म दिन पर स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी रविंद्र सहरावत ने बताया कि पुलिस अधिकारी के रूप में प्राथमिक कर्तव्य बल को अपने नियंत्रण में उचित रूप से प्रशिक्षित, कुशल और संतुष्ट रखना और निरंतर पर्यवेक्षण द्वारा यह सुनिश्चित करना कि पुलिस द्वारा पूर्ण अपराध की रोकथाम, जांच और सही गलत का पता लगाना यह सभी खूबियां उप पुलिस अधीक्षक, हथीन श्री सुरेश भड़ाना में मौजूद है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को जनता और पुलिस के बीच संबंधों को ओर मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखना जैसी अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ता है। इसी कड़ी में उप पुलिस अधीक्षक, हथीन सुरेश भड़ाना ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी लग्नता एवं निष्ठा से निभाते हुए हथीन क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने में जो साहसिक कार्य किए है, जिनकी वजह से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा है और अपराधिक किस्म के लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अपनी डयूटी के प्रति सजग एवं निष्ठा से निभाने वाले उप पुलिस अधीक्षक पुलिस विभाग के दूसरे अन्य अधिकारियों में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। इनकी सूझबूझ के कारण जिला में कानून व्यवस्था को जो गति मिली है, वह सहरानीय और प्रशंसनीय है। जन्मदिन मनाने के फैसले पर हथीन के सर्राफा व्यापारी नितिन सोनी ने कहा कि तमाम प्रकार कि ड्यूटी एवं विभिन्न प्रकार की परेशानियों के कारण पुलिसकर्मियों में मानसिक अवसाद एवं थकान उत्पन्न हो जाता है। जिसके कारण वे अपना कार्य बेहतर तरीके से नहीं कर पाते हैं। इस प्रकार के आयोजन से उनके मानसिक अवसाद को कम किया जा सकेगा एवं वे अपने कार्य को बेहतर तरीके से करते हुये अच्छे परिणाम दे सकेंगे। फिलहाल पुलिस का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण एवं जोखिम भरा है, जिसके लिये पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ एवं सतर्क रहने के लिए इस प्रकार के जन्मदिन का आयोजन कारगर सिद्ध हो सकता है। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक सुरेश भड़ाना ने व्यापारी वर्ग एवं समाजसेवी लोगो द्वारा सम्मानित करने के उपरांत कहा कि आपसी तालमेल से ही पुलिस विभाग कानून व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहता है। उनका ध्येय यही रहता है कि वे अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखें और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, भाईचारे एवं शान्ति बनाएं रखने में पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी हर समय तैयार रहते हैं और किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था से खिलवाड नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी हर समय जनता का सहयोग करते रहेंगे। 

इस मौके पर समाजसेवी रविंद्र सहरावत, नितिन सोनी सोनू पोंडरी, चेयरमैन सुमित,संदीप जैलदार, राहुल,लोकेश, तरुण और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *