ब्यापार मंडल फरीदाबाद (रजि) व यथार्थ हॉस्पिटल कल मनाएगा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

–डा. राजेश भाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में तैयार की गई रुपरेखा
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद। ब्यापार मंडल फरीदाबाद रजि. व यथार्थ हॉस्पिटल सेक्टर-88 ग्रेटर फरीदाबाद मिलकर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर एक मई, 2025 को दोपहर 03 बजे तिकोना पार्क स्थित ब्यापार मंडल में एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, राजेश भाटिया ने यथार्थ हॉस्पिटल के वाइस-प्रेसिडेंट मार्किटिंग के सिध्दार्थ शर्मा से फोन पर बातचीत करी। जिसमें श्रमिकों को जहां टोपी (केप), बिस्किट, मीठा जल इत्यादि वितरित की जाएगी वहीं उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ उन्हें रिफ्रेशमेंट दी जाएगी। इस आयोजन के संदर्भ में आज व्यापार मंडल के प्रधान डा. राजेश भाटिया की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं यथार्थ हॉस्पिटल की मैनेजमेंट अधिकारियों की बीच एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे संबोधित करते हुए डा. राजेश भाटिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर व्यापार मंडल और यथार्थ हॉस्पिटल एक नई पहल शुरू कर दी है, जिसके तहत जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी वहीं उन्हें टोपी व रिफ्रेशमेंट इत्यादि भी भेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मजदूर व श्रमिकों को समर्पित रहता है और इस दौरान श्रमिकों व मजदूरो को उनके अधिकारों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया जाएगा। इस मौके पर यथार्थ हॉस्पिटल के सीनियर मैनेजर मार्किटिंग राजीव शर्मा, यादराम, मोनिका भाटिया,सचिन भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, नंद राम पाहिल, इन्द्र पाल जैन मौजूद थे।