हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने स्मार्ट क्रिकेट अकादमी को 81रन से हराया

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025, रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबल हरियाणा क्रिकेट अकादमी और स्मार्ट क्रिकेटर अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने स्मार्ट क्रिकेट अकादमी को 81रन से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हरियाणा क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन का लक्ष्य दिया। हरियाणा क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अभी ने 113 गेंदों पर 13 चौके, 3 छक्के की मदद से 108 रन और ए यादव ने 40 गेंदों पर 2 चौके, 7 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। स्मार्ट क्रिकेटर अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नकुल ने 6 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट, आर्यांश चौधरी ने 8 ओवर में 1 मेडन 41 रन देकर 3 विकेट, नमन यादव, अंशु ठकरान ओर लक्की करहाना ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मार्ट क्रिकेटर अकादमी ने 38.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। स्मार्ट क्रिकेटर अकादमी की और से बल्लेबाजी करते विभोर गौर ने 55 गेंद पर 5 चौके, 2 छक्के की मदद से 56 रन, रुद्रांश सिवाश ने 32 गेंदों पर 4 चौके, 2 छक्के की मदद 37 रन बनाएं। हरियाणा क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए लव बुधवार, अभी ओर द्वीप ने 2–2 विकेट, निर्भय डागर, पीयूष, ए यादव ओवर 21 ओर आदर्श जैसवाल रन 1–1 विकेट लिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *