आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर सरकारी योजनाओं के बोर्ड उतारे

0

City24news@सुनील दीक्षित
 कनीना | प्रदेश में आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए एक्टिव हो गए हैं। चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद कनीना के बाजारों से प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते बोर्ड व फलेक्सी को उतार दिया गया है वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से रैली एवं बधाई संदेश के विज्ञापन भी समेटे जा रहे हैं। दीवारों पर लिखे गए संदेश पर पुताई का कार्य किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर अभी भी दीवारों पर राजनीतिक दलों के नाम व चिन्ह लिखे हुए हैं। जिला चुनाव अधिकारी मोनिका गुप्ता की ओर से अधिकारियों की जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से नाके लगाकर वाहनों की जांच करने तथा शांति व्यवसथा बनाए रखने के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। सुरक्षा बलों की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया है। अधिकारियों की ओर से चुनाव की सभी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। जिला अधिकारी शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए अभी से चुनाव में बूथ स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तेजी से जुट गए हैं। अधिकारियों की ओर से चुनाव प्रचार सामग्री छापने के लिए प्रिंटिग प्रेस संचालकों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद राजनेताओं की ओर से हलचल तेज कर दी गई है। अटेली हलके में 6 गावों में 18 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं वहीं 11 गावों के 26 मतदान केंद्र संवेदनशल माने गए हैं। जहां मतदान के दौरान अतिरिक्त पुलिस फोर्स की जरूरत रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *