जैन यंग क्लब होडल के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित 

0

City24news@हरिओम भारद्वाज

होडल | जैन यंग क्लब होडल के तत्वाधान में हरिओम फिटनेस जिम सौंध में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर हरिओम फिटनेस जिम के मालिक हरिओम ने बताया की रक्तदान सभी दानों में सबसे बड़ा दान बताया गया है क्योंकि इसकी वजह से आप किसी की जिंदगी बचा सकते हो। रक्तदान ऐसा पुनीत कार्य है जिसको करके अपने आपको सुकून अनुभव होता है। इस दौड़ती भागती जिंदगी में जब किसी को एक दूसरे से मतलब नहीं रहा उस समय में आप रक्तदान के माध्यम से किसी अनजान को नई जिंदगी का दान देते हो यह  बहुत ही सराहनीय कदम है।जरूरत के समय रक्त मिलने पर जरूरतमंद न जाने कितनी ही दुआ आपको देता है हम सबको अपने जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्त संग्रह का कार्य नवजीवन ब्लड बैंक द्वारा किया गया। नवजीवन ब्लड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया की नवजीवन ब्लड बैंक के द्वारा 29 थैलीसीमिया बच्चों को हर महीने निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। सतीश कुमार ने कहा की इन गर्मियों में ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी है इस समय पर नौजवानों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर जैन यंग क्लब के अध्यक्ष रोहित जैन, हरिओम सोरोत,सचिन देव,योगेश l, हेमराज सोरोत, राजेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *