समाजसेवी हरीश आज़ाद के परिवार को मिला माँ का आर्शिवाद
City24news@ब्यूरो फरीदाबाद माता रानी के नवरात्रों में माँ वैष्णोदेवी मन्दिर तिकोना पार्क में प्रधान जगदीश भाटिया ने समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद व उनके परिवार को सम्मानित करते हुए माता रानी की चुन्नी ओढक़र व प्रसाद देकर माता रानी का आर्शिवद का अवसर दिया। आज़ाद ने कहा कि माँ वैष्णोदेवी मन्दिर के दरबार में हमेशा मुझको माता रानी का अर्शिवाद मिलता रहता है इसके लिये उन्होंने मन्दिर के प्रधान जगदीश भाटिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज उन्होंने मुझे मेरे परिवार सहित सम्मान देते हुए माँ के दरबार से माता रानी का आर्शिवाद दिलाया। आज़ाद ने कहा कि धार्मिक मान्याताओं के अनुसार माँ कालरात्री भक्तों की काल से रक्षा करती है और सुख-समृद्वि का आर्शिवद प्रदान करती है। माँ कालरात्री को गुड़ अतिप्रिय है इसलिये मान्यता है कि माता रानी को नवरात्रि के सांतवें दिन गुड़ का भोग लगाना शुभ होता है और माँ वैष्णोदेवी मन्दिर में हमारे परिवार ने माँ कालरात्री की पूजा करते हुए माता रानी को गुड़ के प्रसाद का भोग लगाया। इस अवसर पर महक शर्मा, तुषार शर्मा, गुड़ीया शर्मा, चिराग शर्मा व करशना शर्मा ने माता रानी का आर्शिवाद प्राप्त किया।

निर्णायक मोड़ पर भाजपा
आत्म सुरक्षा एवं साइबर अपराधों के प्रति छात्रों को किया जागरूक
विद्यालयों में टीकाकरण अभियान जारी, 16 से 20 दिसंबर तक बच्चों को लगाए जाएंगे टीके
निगम ने विभिन्न मामलों में किए 132 चालान: एशवीर सिंह
लेखा अधिकारी सीमा गर्ग सर्वसम्मति से लेखा सेवा संगठन की प्रधान नियुक्त