श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट ने बांटे 101 किलो लडडू
city24news@ब्यूरो बल्लभगढ़ शहर की मोहना रोड मार्केट में श्रीराम मंदिर के उपलक्ष्य में श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट की ओर से गुप्ता होटल चौक पर गुप्ता मिष्ठान पर 101 किलो लड्डू का प्रसाद वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में श्याम सुंदर गोयल, बृजभूषण गोयल, प्रदीप गुप्ता, विपिन शर्मा, धीरज सिगंला व केसी गुप्ता ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया