बीजेपी को बड़ा झटका बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अवतार भड़ाना

0

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: HDR ; sceneMode: 2; cct_value: 6200; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 92.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 45;

City24news@हरिओम भारद्वाज

होडल | बीजेपी को फिर लगा एक और बड़ा झटका बीजेपी छोड़ फिर से कांग्रेस मै हुए शामिल फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने की घर वापसी जी हा पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने बीजेपी को अलविदा कहकर कांग्रेस मै फिर अपने घर वापसी की है और कांग्रेस के प्रत्यासी के लिए प्रचार करते हुए दिखाई दिए भड़ाना ने कहा की बीजेपी मै नही मिलता किसी नेता को सम्मान भड़ाना ने कहा की कृष्ण पाल की नही कोई हैसियत अपने दम पर पार्षद का चुनाव भी नही जीत सकता जिस तरह कृष्ण पाल ने और बीजेपी ने जनता को लुटा है अब जनता इनको वोट से जनाब देगी 

पूर्व सांसद अवतार भड़ाना ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का फिर से दामन  थाम लिया है और भड़ाना को कांग्रेस मै आते ही फरीदाबाद लोक सभा के चुनाव में कांग्रेस को और मजबूती मिली है भड़ाना के कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करते ही बीजेपी प्रत्यासी कृष्ण पाल की मुश्किल बढ़ गई है अवतार भड़ाना ने होडल मै अपने सभी कार्यकर्ताओं को बुला कर मीटिंग की और कांग्रेस प्रत्यासी को भारी बहुमत से जीत दिलाने को कहा भड़ाना ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार तेज करने को कहा आपको बता दे की कांग्रेस से अवतार भड़ाना कई बार सांसद रह चूके है लेकिन बीच मै अवतार ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी मै शामिल हो गए थे और उत्तरप्रदेश में विधायक बने लेकिन अब भड़ाना ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है और फिर से अपने घर कांग्रेस का दामन थाम लिया है भड़ाना ने बताया बीजेपी में किसी विधायक या सांसद का सम्मान नही होता बीजेपी में तानाशाही चल रही है बीजेपी ने देश की जनता को धोका देकर उन्हें लूट रही है अवतार भड़ाना ने कहा कांग्रेस राहुल गांधी ने उन्हें फरीदाबाद वे गुडगांव का चुनाव प्रचारक की जिमेवरी दी है भड़ाना ने कहा की होडल मेरा ने पहले से ही पूरा प्यार मिला है इस लिए में अपना घर आया हु और होडल विधान सभा के सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया है और चुनाव में जुट जाने के लिए कहा है और अब पूरे हरियाणा में कांग्रेस की लहर है 10 सीट कांग्रेस जीत रही है और हरियाणा में ही नही पूरे देश में कांग्रेस की लहर है और केंद्र मै इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *