इंडरी में भूपेंद्र हुड्डा करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत : आफताब अहमद
 
                City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | गुड़गांव लोकसभा चुनाव में कॉंग्रेस प्रत्याशी अभिनेता राजबब्बर के समर्थन में नूंह विधायक व कॉंग्रेस विधायक दल के उप नेता
चौधरी आफताब अहमद द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में आज नूंह के इंडरी गांव में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल होंगे। प्रत्याशी राज बब्बर के साथ प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान शामिल होंगे इसके अलावा कप्तान अजय सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे।
कॉंग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नूंह जिले के लोगों से वोट की अपील करने आ रहे हैं, इस जिले के विकास में उनकी बड़ी भूमिका रही है फिर बात चाहे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला कॉलेज, मेवात कैडर, महिला कॉलेज, कोटला झील,जिला बनाने, राजीव गांधी पेयजल योजना, बादली परियोजना, 248 राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़कों का जाल, मूल भूत विकास के ढांचे जैसे सैकड़ों काम किए हैं। आज कॉंग्रेस समाज में आपसी सद्भाव को मजबूत कर सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास कर रही है क्योंकि बीजेपी सरकार में प्रदेश के भाइचारे को कई बार नुकसान पहुंचाया गया है।
विधायक आफताब अहमद ने कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि शाम 4 बजे नूंह जिले के इंडरी गांव पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, प्रत्याशी राज बब्बर, पूर्व प्रत्याशी कप्तान अजय यादव व स्थानीय विधायकों के विचार सुनें।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि ये समय लोकतंत्र और संविधान बचाने का समय है जिसे बीजेपी की सरकार लगातार कमजोर कर रही हैं। सभी को घरों से निकलकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        