भारत स्काउट गाइड अनुशासन तथा कर्तव्य निष्ठा का अंगूठा संगम है- अशोक बघेल 

0

स्काउट गाइड नैतिकता का पाठ पढ़ाता है- अश्विनी प्रभाकर
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स पलवल के तत्वावधान में शिक्षक दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट सम्मान समारोह व प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी (ना.) होडल रणवीर सिंह एच.सी.एस. तथा जिला शिक्षा अधिकारी पलवल अशोक बघेल रहे जबकि अध्यक्षता एन.जी.एफ. शिक्षण संस्थान समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशवणी प्रभाकर द्वारा की गई तथा संचालन संस्था के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत व सचिव विष्णु गौड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नूहं सुखबीर सिंह तंवर, खंड शिक्षा अधिकारी हथीन सगीर अहमद, सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी होडल यशपाल गर्ग, वाई.के. क्लासेज पल्लव  की प्रबंधक संध्या शर्मा, योगेश तिवारी, जिला रेडक्रॉस के सचिव विजेंद्र सौरोत, जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष महावीर शर्मा,समाजसेवी दीपक चौधरी, यशवीर शर्मा,विष्णु तौमर विद्यालय प्रबंधक राधेलाल, बृजेश शर्मा, महेश शर्मा, भूपेंद्र तेवतिया, मनोज शर्मा, सीमा राजवंशी, कविता नारंग, कुसुम चौधरी, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर 28 सदस्यीय स्काउट्स गाइड्स की कार्यकारिणी तथा शैक्षिक व सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले 56 स्काउट गाइड यूनिट लीडरों को स्काउट सम्मान प्रदान करते हुए अशोक बघेल ने कहा स्काउट प्रशिक्षण चरित्र निर्माण तथा कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाता है। अशवणी प्रभाकर ने कहा एन.जी.एफ. शिक्षण संस्थान भी भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स की यूनिट स्थापित करके गतिविधियों व प्रशिक्षणो का संचालन करेगा। एसडीएम रणवीर सिंह ने इस अवसर पर 26 रक्तदान करने वाले स्काउट अध्यापकों को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed