एसडी विद्यालय में हुआ भारत जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0

Oplus_131072

शिवाजी सदन ने प्रथम व अशोका सदन रहा दूसरे स्थान पर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में सोमवार को अंर्तसदनीय भारत जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शिक्षक संदीप कुमार ने भारत को जानो प्रतियोगिता के महत्व क बारे में बताया। उसके बाद चार सदनों मे शामिल विद्यार्थियों ने 4 चरणों के माध्यम से अपने बुधिकौशल का परिचय दिया। प्रतियोगिता के सभी चरण में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। जिसमें शिवाजी सदन प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर अशोका एवं तीसरे स्थान पर रमन सदन रहा। प्रत्येक चरण के बाद श्रोताओं से भी प्रश्न पूछे गए । जिसमें शीघ्रता से सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य औमप्रकाश यादव ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की बढौतरी होती है एवं हाजिर जवाबी का कौशल पैदा होता है। इस अवसर पर सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सुनील कुमार, अजीत, विकास, मीनाक्षी, नीरु सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *