वकील के साथ मारपीट के मामले को लेकर बार एसोसिएशन हड़ताल पर
समाचार गेट/हरिओम भारद्वाज
होडल | कोर्ट के वकील धर्मेंद्र यदुवंशी के साथ मारपीट के मामले को लेकर को लघु सचिवालय स्थित न्यायिक परिसर में वकीलों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वकीलों द्वारा फैसला लिया गया कि जब अधिवक्ता यदुवंशी के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। बार एसोसिएशन के प्रधान हरबीर सिंह तंवर ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रधान हरबीर सिंह तंवर, अधिवक्ता मोहन कुमार भारद्वाज, नवलसिंह सौरोत, शिवराम सोरोत, किरोडीमल, अमरसिंह सौरोत, नरवीर सौरोत, देवीराम तिवारी, सुरेशचन्द सौरोत, भूपसिंह सौरोत, हंसराज सौरोत, बंशीलाल सौरोत, शमशेरसिंह, अनिल कुमार शर्मा, दीपक अग्रवाल,जगदीश चन्द,योगेश सौरोत,अमित कुमार,देवीसिंह सौरेात, सुनील बैनीवाल, कपिल सौरोत, मोहनश्याम बैनीवाल, तेजेंद्र पाल, लज्जाराम रावत, राघुवेंद्र सिंह, गिरीश कुमार आदि अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बार प्रधान हरबीर सिंह तंवर ने बताया कि वकील धर्मेंद्र यदुवंशी के साथ 21 मई को गांव रामगढ़ में किसी ने मारपीट कर उनकी गाडी को तोड दिया था। घटना के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि वकील के खिलाफ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर होडल बार एसोसिएशन द्वारा भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। जब तक अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को रद्द नहीं किया जाता है और मारपीट के मामले में लिप्त आरोपितों को गिरफतार नहीं किया जाता है तव तक उनकी हडताल जारी रहेगी। उधर अधिवक्ताओं की हडताल के कारण पूरा दिन अदालती कामकाज पूरी तरह से ठप रहा।