बुरी तरह फ्लॉप हुई आयुष शर्मा की फिल्म “रुसलान”

0

City24news@दीपिका

मुंबई।  सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म “रुसलान” ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच चर्चा में बनी हुई थी । करण  भूटानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था। लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और मंडे टेस्ट में बुरी तरह फ़ेल हो गयी। फिल्म के लिए लाखो का कलेक्शन करना भी भारी पड़ गया। फिल्म ने पहले दिन ही घुटने टेक लिए।  25 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्मरिलीज के चार दिन में ही बुरी त्राह से फ्लॉप होती नज़र आ रही है। पहले दिन फिल्म ने महज 55 लाख रुपये की कमाई की और दूसरे दिन 79 लाख रुपये  की कमाई हुई, इस साथ ही फिल्म ने कुल कमाई 2.55 करोड़ की। यह फिल्म आयुष शर्मा के करियर की तीसरी फ्लॉप फिल्म है। ‘रुसलान’ की कहानी की बात करें तो ये आयुष शर्मा द्वारा निभाए गए किरदार ‘रुसलान’ के इर्द गिर्द घूमती है। वह देश को दुश्मनों से बचाने की खातिर एक मिशन पर निकलता है। फिल्म में आयुष के अलावा श्रेया मिश्रा, विद्या मालवडे, नवाब शाह और जगपति बाबू जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *