बीआरसीएम संस्थान बहल में सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी द्वारा जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन: मेजर अश्विनी कुमार   

0

City24news/सोनिका सूरा
बहल। भर्ती  कार्यालय चरखी दादरी द्वारा  बीआरसीएम संस्थान बहल में 11 हरियाणा एनसीसी  बटालियन के प्रशिक्षण शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। मेजर अश्विनी कुमार  ने इस कैंप में  छात्राओं को भारतीय सेना में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया और भारतीय सेना के विभिन्न पदों की जानकारी दी।  भारतीय सेना और अग्निपथ योजना में अवसरों के बारे में बताया गया। महिलाओं के लिए भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस, अधिकारी और सैन्य नर्सिंग सेवा के रूप में चयन के बारे में भी बताया गया। 

मेजर अश्विनी कुमार ने विभिन्न पदों की जानकारी देते हुए  बताया कि आवेदक छात्र /

छात्रायें निम्नलिखित पदो के लिये आवेदन कर सकती हैं –  भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस, अधिकारी और सैन्य नर्सिंग सेवा ।  जिन छात्राओं ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है वे इस योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक युवतिया अगली भर्ती के लिए डब्लूडब्लूडॉटज्वाईनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन (www.joinindianarmy.nic.in) वेबसाईट पर आवेदन कर संकेगी। एनसीसी अभ्यर्थियों के लिए बोनस अंकों की जानकारी भी दी गई।    

कैडेट अत्यधिक प्रेरित थे और उनके मन में बहुत सारे प्रश्न थे। व्याख्यान के अंत में सारी छात्राओं ने काफी प्रश्न और शंकाए पुछे जिनका जवाब दिया गया। उनसे प्रश्न भी पूछे गए और सही उत्तर देने पर उन्हें उपहार भी दिया गया। 

सीओ 11 हरियाणा एन.सी.सी. 

 बटालियन कर्नल राजेश दहिया और सूबेदार मेजर  वी गोपाला ने कार्यक्रम का अच्छे से संचालन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *