मेडिकल कालेज अस्पताल में ऑटोक्लेव मशीन स्थापित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शहीद हसन खां राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नलहड़ के निदेशक डा. मुकेश कुमार द्वारा शुक्रवार को संस्थान में मरीजो की सुविधा के लिए अति आधुनिक तकनीक से बनी ऑटोक्लेव मशीन को स्थापित करवाया गया। ऑटोक्लेव मशीन का शुभारंभ होने से ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजो तथा वार्ड में भर्ती मरीजो को काफी फायदा होगा। निदेशक डा. कुमार ने बताया है कि मेडिकल कालेज स्थित अस्पताल में आने वाले मरीजो के लिए ज्यादा से ज्यादा दवाई उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा सरकार के माध्यम से दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए भरकस प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पताल में कार्यरत डाक्टर्स को जनहित को ध्यान में रखते हुए मरीजों को बाहर की दवाइयां न लिखने की हिदायत दी गई है। ऑटोक्लेव मशीन की स्थापना के अवसर पर निदेशक के साथ डा. भावना, डा. पूजा, डा. शिप्रा, सी.एस.एस.डी कमेटी सदस्य, डा. शैलेश मिश्रा, बल्ड बैक इंचार्ज गौरव डोगरा, ओ.टी. मास्टर व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।